लव-बैन: वैलंटाइंस डे पर यूनिवर्सिटी ना आएं छात्र, फरमान जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में वैलंटाइंस डे (14 फरवरी) पर कैंपस में छात्र-छात्राओं की एंट्री बैन कर दी गई है। परिसर में नोटिस चस्पा करके यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। चेतावनी में लिखा है कि अगर वैलंटाइंस डे पर यूनिवर्सिटी परिसर में घूमते मिले तो कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर विनोद सिंह ने जारी की है। नोटिस में लिखा है कि पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर 14 फरवरी वैलंटाइंस डे के रूप में मनाया जाता है। सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 फरवरी 2018 को विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। इसलिए परिसर के अंदर छात्र-छात्राओं का घूमना मना है।
 प्रफेसर विनोद सिंह ने छात्र-छात्राओं के माता-पिता से अपील की है कि 14 फरवरी को वे अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी न भेजें। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र यूनिवर्सिटी के आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिसर में शिक्षकों और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की नजर रहेगी। 14 फरवरी को कोई भी छात्र या छात्रा परिसर में बैठा या घूमता मिला तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 7611052816381387940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item