दारोगा द्वारा ड्राईबर की पिटाई से नाराज भाजपा सहयोगी दल की विधायक बैठी धरने पर ,पुलिस महकमें में हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_166.html
जौनपुर। अपनादल एस की सदस्यता अभियान के रथ के ड्राईबर की चौकी प्रभारी द्वारा जमकर पिटाई किये जाने से गुस्सायी भाजपा की सहयोगी दल की विधायक डा0 लीना तिवारी अपने समर्थको के साथ धरने पर बैठ गयी है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपी चैकी प्रभारी और पुलिस कर्मी निलंबित नही किये जाते है तब तक धरना जारी रहेगा।
आज देर शाम जमालापुर तिराहे के पास जाम लगा हुआ था इस जाम में अपनादल के सदस्यता अभियान के लिए निकला रथ भी फंसा हुआ था। जाम को हटाने के लिए जमालापुर के चौकी प्रभारी अरूण मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वे शराब नशे में धुत होकर रथ के ड्राईबर मनोज पाण्डेय की जमकर पिटाई कर दिया। यह खबर मिलते ही मड़ियाहूं की अपना दल एस की विधायक लीना तिवारी चैकी पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ गयी है। उनकी मांग है कि जब तक दारोगा और उनके सहयोगी सिपाहियों को निलंबित नही किया जायेगा तब तक वे धरने पर बैठी रहेगी। यह खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी का मेडिकल मुआयना कराने के लिए अस्पताल ले गये है। फिलहाल अभी तक विधायक अपने समर्थको के साथ धरने पर बैैठी हुई है।
आज देर शाम जमालापुर तिराहे के पास जाम लगा हुआ था इस जाम में अपनादल के सदस्यता अभियान के लिए निकला रथ भी फंसा हुआ था। जाम को हटाने के लिए जमालापुर के चौकी प्रभारी अरूण मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वे शराब नशे में धुत होकर रथ के ड्राईबर मनोज पाण्डेय की जमकर पिटाई कर दिया। यह खबर मिलते ही मड़ियाहूं की अपना दल एस की विधायक लीना तिवारी चैकी पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ गयी है। उनकी मांग है कि जब तक दारोगा और उनके सहयोगी सिपाहियों को निलंबित नही किया जायेगा तब तक वे धरने पर बैठी रहेगी। यह खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी का मेडिकल मुआयना कराने के लिए अस्पताल ले गये है। फिलहाल अभी तक विधायक अपने समर्थको के साथ धरने पर बैैठी हुई है।