सुन्दर जीवन शैली के लिए स्वच्छता जरूरी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_731.html
जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव मे आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर प्रशिक्षण में शिविरार्थियों ने लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने रासेयो कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। स्वच्छ वातावरण के बिना सुन्दर जीवन शैली की संकल्पना नहीं की जा सकती है।इसलिए हमें पूरी निष्ठा से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को साकार करना है।इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन अधिकारी अभिषेक उपाध्याय व डॉ.अंशुमान,डॉ.राघवेन्द्र शुक्ला,लोकपति त्रिपाठी,गिरीश सिंह अध्यापक ,हरीश पाण्डेय,रवि सिंह, अन्य प्रवक्ता धीरज,स्वेता,अजीत उपाध्याय,अनुप पाण्डेय,अश्विनी,रमापति दूबे आदि उपस्थित रहे।