योग गुरू अचल ने टीडी कालेज में बतायी योग की बारीकी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_199.html
जौनपुर।
तिलकधारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के
तीसरे दिन बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत योग विषयक कार्यक्रम में योग गुरू अचल
हरीमूर्ति व डा. धु्रवराज योगी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही
विभिन्न प्रकार के योग व आसनों को बताकर उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी
बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. केबी यादव, कार्यक्रम
अधिकारी डा. राजकुमार गुप्ता, डा. मंजू, डा. नीतू सिंह, डा. गीता यादव, डा.
कनक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।