एसपी ने सरायपोख्ता के प्रवेश द्वार व बाउण्ड्रीवाल का किया लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_810.html
जौनपुर।
नगर के सरायपोख्ता पुलिस चौकी के प्रवेश द्वार व बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण
गुरूवार को आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात्
उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने व्यवसायी बनवारी लाल गुप्ता के इस सहयोग की
सराहना करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन को व्यापारी व नागरिकों के लिये
सुलभ व न्यायपूर्ण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पहले अंकुर
गुप्ता, आनन्द गुप्ता, सन्तोष अग्रहरि, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल,
आलोक सेठ, रमेश चन्द्र गुप्ता, डा. हृदय मोहन केसरवानी, किशन हरलालका ने
मुख्य अतिथि श्री चौधरी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रहरि
ने किया। अन्त में बनवारी लाल गुप्ता व अंकुर गुप्ता ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नृपेन्द्र, शहर कोतवाल केके
मिश्रा, चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पीआरओ विमल प्रकाश राय, उपनिरीक्षक
सुधीर मिश्रा, यातायात निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, समाजसेवी सोमेश्वर
केसरवानी, मानिक चन्द्र सेठ, धर्मेन्द्र सेठ, अनिल मद्धेशिया, घनश्याम
साहू, उमेश चन्द्र गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, जितेन्द्र साहू,
अंकुर सेठी, दीपक बाधवा, रविन्द्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।