श्री शंकर संकीर्तन मण्डल के नेतृत्व में निकली भव्य शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_779.html
जौनपुर।
श्री शंकर संकीर्तन मण्डल जौनपुर के नेतृत्व में नगर में भव्य शोभायात्रा
निकाली गयी जो दाऊ जी मन्दिर रासमण्डल से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते
हुये जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित शिव मन्दिर पर पहुंचकर समाप्त हो
गयी। शोभायात्रा के मार्गदर्शन हेतु कोतवाली चौराहे पर नियंत्रण कक्ष बनाकर
ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुशील वर्मा एडवोकेट द्वारा संचालन किया जा रहा
था। नियंत्रण कक्ष पर मौजूद राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भगवान शिव की
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा,
बैण्ड, बाजे के अलावा आकर्षक झांकियां रहीं जो नगरवासियों के लिये कौतूहल
बनी रहीं। शोभायात्रा के कोतवाली चौराहे पर पहुंचने पर संरक्षक अशोक रावत,
संजय त्रिपाठी, नीतिन मिश्र, मनीष वर्मा सहित अन्य ने शिवलिंग पर
माल्यार्पण किया। फूलचन्द्र मौर्य, शिवशंकर साहू, प्रवीण मौर्य सहित अन्य
ने शोभायात्रा का मार्गदर्शन किया तो विधि सलाहकार डिा. पीके संतोषी व
संयोजक सतीश चन्द्र मौर्य ने शोभायात्रा को संगठित करने में सहभागिता
निभायी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र रावत, रविशंकर, रमेश
लिालडला, अजय रावत, कृष्ण कुमार रावत, कैलाशनाथ गुप्ता, आशुतोष पाठक सहित
अन्य का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में संस्थाध्यक्ष कौशल त्रिपाठी व
महामंत्री अतुल रावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।