अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं गरीब रामबचन के हत्यारे

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के किशुनपुर लोहता गांव में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर दबंगों की पिटाई से गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की मौत के इतने दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई हमलावर गिरफ्तार नहीं किया गया। इसको लेकर जहां पीड़ित परिवार भय एवं दहशत के साये में जी रहा है, वहीं हमलावर जो अब हत्यारे हो गये हैं, पूरी तरह बेखौफ घूम रहे हैं। बता दें कि बीते 8 फरवरी की रात पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन मनबढ़ों ने लाठी, डण्डे, धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में बनारसी पुत्र धनई, रामबचन पुत्र बनारसी, लालती पत्नी लालजीत, अनिल कुमार पुत्र चन्द्रबली गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में रामबचन को बीएचयू रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान 11 फरवरी को उनकी मौत हो गयी। मारपीट के दूसरे दिन पुलिस ने शिकायत पर हमलावर अमृत, अंजीत, बिहारी सहित एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर मौत के बाद पुलिस ने 12 फरवरी को नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 308 बढ़ा दिया। मारपीट की घटना को पुलिस ने मौत के बाद हत्या में परिवर्तित तो जरूर कर दिया लेकिन इतने दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई भी हमलावर गिरफ्तार नहीं किया गया। ऐसे में पीड़ित परिवार भय एवं दहशत के साये में जी रहा है जबकि हमलावर बेखौफ होकर घूम रहे हैं। बता दें कि मृतक अपने वृद्ध पिता का एकलौता पुत्र था जिसको 1 पुत्र व 2 पुत्री हैं जो नाबालिग हैं। साइकिल का पंचर बनाकर परिवार का जीविकोपार्जन चलाने वाला मृतक के जाने के बाद परिवार का जीवन मझधार में हो गया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राममूर्ति वर्मा ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Related

news 2712500818058789940

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item