विशाल भण्डारा में उमड़ा साधु संतो का जन सैलाब

जौनपुर। सूरजघाट के बाबा श्री हान्त श्री जगन्नाथ दास जी का विशाल भण्डारा हुआ जिसमें राजस्थान, अयोध्या बाला जी, व वाराणसी आये साधु संतो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राम जानकी मन्दिर के श्री हान्त जगन्नाथ जी महाराज का साकेत वास 2 फरवरी को हो गया था जिनका 15 फरवरी बृहस्पतिवार दिन में 12 बजे से विशाल भण्डारा रखा गया था। उक्त भण्डारे में पहला श्री महन्तो का भण्डारा दूसरा संतो का भण्डारा तीसरा अध्यागतो का भण्डारा था अयोध्या से पधारे मणीराम छावनी के उत्तराधिकरी महन्त कमला दास जी, चौकिया घाम से पं. सीताराम शरण जी महाराज महन्त खाटूश्याम राजस्थान, राजेन्द्र दास जी, महन्त तपसी छावनी अयोध्या, महन्त शर्वेश्वर दास जी महाराज, सरजू मंदिर से आये महन्त सुखदेव दास, अवनीश दास, सूरज घाट पुजारी बालक दास, नन्दलाल दास, अरविन्द दास, पधारे 13 ब्राम्हणों को फूल की थाल विभिन्न धातुओं से निर्मित थाली, लोटा, गिलास, व सैया दान दिया गया। सभी साधु संतो को सूरज घाट के महन्त नरसिंह दास ने अपने आयोजन में विशाल भण्डारा व सभी साधु संतो को वस्त्र व मुद्रा भी दान दिये।

Related

news 4404933710883914631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item