मोबाईल फोन यूजर्स सावधान ! कही आप का सेट न बन जाय विस्फोटक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_348.html
जौनपुर । मोबाईल फोन रखने वालो के लिए एक बुरी खबर है। जिस मोबाईल सेट्स आप बातचीत करते है वह किसी समय बम से भी अधिक विस्फोटक हो सकती है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव में। इस गांव के एक घर में मोबाईल विस्फोट होने से भीषण आग लग गया। आग के जद में आने से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव में गौरव तिवारी के घर में आज सूबह बेड पर तकिया के निचे रखा मोबाईल सेट्स में भीषण विस्फोट हो गया। धमाके बाद से घर में धुंवा उठने लगा। जिसके कारण पूरे गांव में दहशत व्याप्त हो गया। उधर मकान मालिक समेत पूरा परिवार दहल गया। आनन फानन में लोगो ने आग पर किसी तरह से काबू पाये। पहले तो ग्रामीणो ने सोचा शायब बम विस्फोट हुआ है लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो गौरव तिवारी ने बताया कि उसके मोबाईल फोन में विस्फोट हुआ है। इस घटना की जानकारी के होने के बाद से मोबाईल फोन यूजर्स में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव में गौरव तिवारी के घर में आज सूबह बेड पर तकिया के निचे रखा मोबाईल सेट्स में भीषण विस्फोट हो गया। धमाके बाद से घर में धुंवा उठने लगा। जिसके कारण पूरे गांव में दहशत व्याप्त हो गया। उधर मकान मालिक समेत पूरा परिवार दहल गया। आनन फानन में लोगो ने आग पर किसी तरह से काबू पाये। पहले तो ग्रामीणो ने सोचा शायब बम विस्फोट हुआ है लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो गौरव तिवारी ने बताया कि उसके मोबाईल फोन में विस्फोट हुआ है। इस घटना की जानकारी के होने के बाद से मोबाईल फोन यूजर्स में दहशत का माहौल कायम हो गया है।