जीएसटी में खामी व व्यापारिक उत्पीड़न बर्दाश्त नही : इन्दु सिंह
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_581.html
जौनपुर। उ0प्र0
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आवाहन पर आज जीएसटी में विसंगतियों व
व्यापारीक उत्पीड़न के विरोध में वाणिज्य कर कार्यालय पर ज़िला उद्योग
व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष
श्री इन्द्रभान सिंह इन्दु के नेतृत्व में ज़िले से आये व्यापारियों ने जमकर
प्रदर्शन किया तथा धरना दिया।
उपस्थित व्यापारियों ने जीएसटी के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त
किया,वित्तमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे व्यापारियों ने जीएसटी की आड़
में हो रहे सर्वे छापे के नाम पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज
कराया तथा जमकर नारेबाजी की।
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभान सिंह इन्दु तथा
नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि जीएसटी में अभी भी तमाम खामियां हैं,
गुजरात चुनाव मे लाभ लेने के लिए सरकार जीएसटी में संशोधन करती है,ये इस
बात का परिचायक है कि सरकार को व्यापारियों के वोट की तो फिक्र है लेकिन
समस्याओं से कोई लेना देना नही है।
श्री
इन्दु सिंह ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल कंछल जी की तरफ से
जीएसटी में ख़ामियों को दूर करने के सुझाव बराबर दिया जाता रहा है,लेकिन
सरकार अनदेखी कर रही है।
ज़िला महामन्त्री आरिफ हबीब,पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल,
युवाध्यक्ष अरुण शुक्ल,युवानगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार
यदि जीएसटी में संशोधन नही करती है तो व्यापारी समाज उग्र आंदोलन को बाध्य
होगा।
धरना
प्रदर्शन में मुख्य रूप से ज़िला कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता,नगर कोषाध्यक्ष
स्वतंत्र कुमार साहू,शाहगंज से घनश्याम जायसवाल, श्यामजी गुप्ता,खेतासराय
से रंजीत मौर्य,मुनव्वर भाई, जगदम्बा पांडे,गौरव,मछलीशहर से जीवनलाल
अग्रहरि,अनिल अग्रहरि, पराऊगंज से शिवचंद यादव,ज़फराबाद से उमाकांत गिरि,
घनश्यामपुर से चंचल सिंह,प्रधान जी,लोलराख जी,हसन ज़ाहिद खान,अरशद ज़ैदी
मिर्ज़ा रुषेद,जयविक्रम, राजन शाही,मनोज डब्बू,सौरभ गुप्ता,मोहम्मद भाई,
सहित नगर,युवा,तहसील,कस्बा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन प्रांतीय वरिष्ठ
उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभान सिंह इन्दु ने डिप्टी कमिश्नर सेल्स
टैक्स को सौंपकर ख़ामियों विसंगतियों व व्यापारिक उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव
से अंकुश लगाने की मांग की है।