वकील पर हुई कार्रवाई खत्म करने का निर्देश

 मछलीशहर(जौनपुर): नगर की महिला अधिवक्ता को जमीन विवाद में पाबंद किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विमल कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रकरण के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
अधिवक्ता लाडली बेगम का नगर की एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। अधिवक्ता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस जमीन विवाद न सुलझा कर उल्टे उन्हीं पर कार्रवाई कर दी। गुरुवार को अधिवक्ता संघ ने आकस्मिक बैठक कर प्रस्ताव पारित किया कि यदि सोमवार तक मामला नहीं सुलझाया जाता है तो न्यायालयों की तालाबंदी करेंगे। हालांकि उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को पत्र जारी किया कि तत्काल अधिवक्ता पर हुई कार्रवाई को समाप्त किया जाए। एक सप्ताह के भीतर प्रशासन, पुलिस व अधिवक्ताओं की टीम गठित कर विवाद का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान महामंत्री श्याम सुंदर यादव, केदारनाथ यादव, प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, अशोक श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी, यज्ञनरायण ¨सह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5011890807176972234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item