निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे मनोज दुबे

जौनपुर । लायंस क्लब सूरज द्वारा वरिष्ठ पत्रकार यादवेंद्र दत्त दुबे कि मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गयां  क्लब के  सिपाह स्थित कार्यालय पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू बच्चा के अध्यक्षता में श्री दुबे के सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया । अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों का कोई भी प्रोग्राम होता रहा तो कई बार उनके पत्र में हम लोगों के प्रोग्राम को विस्तार से उन्होंने स्थान दिया था । उनकी मृत्यु से हम सभी लायंस क्लब के सदस्य गण काफी मर्माहत है अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर सचिव सुशील कुमार स्वामी ,डॉक्टर समीर दुबे आनंद स्वरुप, त्रिपुंड भास्कर मौर्य, संतोष साहू , रामबाबू मौयर्, ईश्वर मोदनवाल ,राजेंद्र खत्री, विनोद कुशवाहा, नसीम अख्तर, राकेश सिंह ,सर्वजीत श्रीवास्तव, डॉ0 रंजीत श्रीवास्तव सतीश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे । इसी क्रम में बरसठी  कांग्रेस कमेटी ने डॉ0 आर.सी पाण्डे के अध्यक्षता में  शोक  सभा कर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया और कहा कि विश्वास नही हो रहा है, कि हमारे बीच से एक निर्भीक और निष्पक्ष कलम का पुरोधा हमे छोड़ कर चला गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को यहदुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री पांडेय ने पत्रकारिता के क्षेत्र मे एक होनहार पत्रकार को दुनिया छोड़ देना एक अपूर्णीय छति बताया । कांग्रेसियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मनोज के परिवार को  उचित सहायता देने की मांग की गई। बैठक में महेन्द्रदेंन बंसी,तालुकदार दुबे, भोला यादव, आनन्द सेख, इंद्रजीत गौतम,डॉ रविंद्र मिश्रा, मनोज सिंह,संतोष सिंह,संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।


पत्रकार के निधन पर उपजा ने व्यक्त किया शोक
        जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन की जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे जौनपुर कार्यालय पर हुई, जिसमे मान्यता प्राप्त पत्रकार यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज की सड़क दुर्घटना मे हुई आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित पत्रकारों द्वारा दिवंगत आत्मा की षंांति हेतु एवं परिजनो को दुःख सहने की षक्ति प्रदान करने हेतु ईष्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक मे इकाई द्वारा शासन को पत्र भेज कर मांग की गयी कि दिवंगत यादवेन्द्र दत्त दुबे के परिजनो को षासन द्वारा 25 लाख रूपये की अहेतुक सहायता प्रदान की जाय । इस अवसर पर पत्रकार शशि राज सिनहा, शंम्भू सिंह , बन्देश सिंह ,  अनिल कुमार  के के साहू, महेन्द्र सिंह, लव प्रकाश, विवेक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, रामएकबाल , तेजबहादुर, अशोक कुमार, जीतेन्द्र शुभम गुप्त आदि   उपस्थित रहे ।

Related

news 5712003614440386125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item