लेखपाल की तहरीर पर नौ लोगों पर बलवा का केस

 जौनपुर। केराकत कस्बा लेखपाल के आवेदन पर कस्बा के ही 6 अज्ञात सहित 3 नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बा लेखपाल अमरनाथ यादव ने कस्बा के ही 9 लोगों के खिलाफ केराकत कोतवाली में आवेदन देते हुए बलवा करना,सरकारी अभिलेखों का नुकसान करना,सरकारी कर्मचारी व अधिकारी को जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि गत 21 फरवरी को दिन में 11 बजे कस्बा के मोहल्ला दलालटोला निवासी आयशा बानो के समस्या के निस्तारण के लिए राजस्व निरीक्षक हरिनाथ व संजय श्रीवास्तव विवादित स्थल पर पहुँचकर अभिलेखों को निकाला उसी दौरान आयाश बीबी के पड़ोसी विरोधी इस्माइल व इनके दो पुत्र रफीक व रकीब व अन्य 6 लोग मौके पर पहुंचकर कहे कि यहाँ क्या करने आयो हो तो मैंने कहा कि आयशा बानो के मामले के जांच के लिए आया हूँ इतने में उक्त लोगो ने सरकारी अभिलेखों को छीन लिया और स्थल पर गए जांच दल के लोगो को गालीगलौज व आपत्तिजनक जाती सूचक गाली गलौज देने लगे।और मारपीट पर उतारू हो गये।वहां से हम सब जांच टीम जान बचाकर एसडीएम कार्यालय शिकायत करने के लिए भागे तो उक्त लोगों ने पीछाकरते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच गये और वहां पर भी जांच टीम के लोगों से उलझ गये और मारपीट करने पर उतारू हो गये। शोर सुनकर एसडीएम मंगलेश दूबे ने बीच बचाव का प्रयास किया तो वह लोग एसडीएम को भी गाली गलौज देने लगे एवं सरकारी अभिलेखो का नुकसान भी किया।और इस्माइल अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया।और कहा कि सबको फंसा दूंगा। कस्बा लेखपाल अमरनाथ यादव के आवेदन पर उक्त 6 अज्ञात सहित 3 नामजद  लोगों के खिलाफ धारा 147,332,353,504,427,309 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

news 1364701033850878294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item