अवैधवसूली करने के आरोप में दरोगा और कांस्टेबल निलंबित

जौनपुर।  बरसठी थाने पर तैनात एक दारोगा, कांस्टेबल को अवैधवसूली करना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक मड़ियाहूं राम भवन यादव की आख्या पर की गई। पुलिस अधीक्षक ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बरसठी थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बहादुर सिंह और कांस्टेबल रफीकउल्लाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई सीओ राम भवन यादव की आख्या पर की गई है। साथ ही उन्हें पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आख्या के बारे में पूछने पर सीओ राम भवन यादव ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि विभागीय आख्या सार्वजनिक नहीं की जा सकती। बरसठी के थानेदार नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकरण में यह कार्रवाई की गई है वह थाने पर उनकी तैनाती से पहले का है। जहां तक मेरी जानकारी है निलंबित किए गए दारोगा और कांस्टेबल की जनता के बीच छवि अच्छी नहीं थी। सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। एसपी के तेवर से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Related

Samaj.S.M.Masum 8979964112084162342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item