फूलपुर में अब बचे 22 उम्मीदवार, बाहुबली अतीक को मिला 'टीवी'

इलाहाबाद। फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नाम वापसी के आख़िरी दिन आज दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। फूलपुर में अब 22 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी की समय सीमा ख़त्म होने के बाद सभी उम्मीदवारों को सिम्बल एलॉट कर दिए गए। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली उम्मीदवार अतीक अहमद को टीवी निशान मिला है। 22 उम्मीदवार होने की वजह से फूलपुर में अब दो मशीनों से चुनाव कराना पड़ेगा। नाम वापसी के आख़िरी दिन कृष्णा पटेल गुट वाले अपना दल के उम्मीदवार प्रेम चंद और निर्दलीय सुशीला सिंह ने अपने पर्चे वापस लिए हैं। सुशीला सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल की पत्नी हैं, जबकि अपना दल का कृष्णा पटेल गुट निर्दलीय बाहुबली उम्मीदवार अतीक अहमद को समर्थन देकर फूलपुर चुनाव को और रोमांचक करने की तैयारी में है।
फूलपुर में 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 मार्च को वोटों की गिनती होगी। यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने की वजह से चुनाव हो रहा है। नाम वापसी की समय सीमा ख़त्म होने और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। स्पेशल रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कनौजिया के मुताबिक़ आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।    

Related

politics 93274922998134443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item