माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने लिया गुगल गर्ल को गोद, बोल अंतर राष्ट्रीय पर जिले का नाम करेगी रौशन

जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने आज दरिया दिली दिखाया है। उन्होने जौनपुर की गुगल गर्ल के नाम से मसहूर हो चुकी वैष्णवी श्रीवास्तव के पढ़ाई के लिए गोद ले लिया। श्री सिंह ने उसके टैलेन्ट को देखते हुए अपने स्कूल में दाखिला लेने के बाद कहा कि जिले की इस बेटी को भारत ही नही बल्की पूरी दुनियां में देश और जिले का नाम रौशन करने योग्य बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इसके लिए मेरे स्कूल के शिक्षक विशेष ध्यान देंगे।
मालूम हो कि इलाहाबाद रोड पर फतेहगंज बाजार के पास माउंट लिट्रा जी स्कूल इस सत्र से शुरू होने जा रहा है। पहले वर्ष में कक्षा सात तक की कक्षाएं चलेगी। उसके  बाद इण्टर तक की पढ़ाई इस उच्चकोटि की स्कूल में होगी। प्रबंधक अरविन्द सिंह का दावा है कि इस स्कूल की पढ़ाई गुणवक्ता लखनऊ के हाईप्रोफाईल स्कूलो से भी अच्छी होगी। कम पैसे में सारी सुविधाएं दी जायेगी। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की तहत हुसेनबाद मोहल्ले के निवासी अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट की बेटी व गुगल गर्ल के नाम से मसहूर हो चुकी वैष्णवी श्रीवास्तव को पढ़ाई के लिए गुरूवार को नये पुल के पास स्थित अपने सिटी कार्यालय इन्द्रासीन काम्प्लेक्स में गोद लिया है। आज ही वैष्णवी का नामाकंन कर लिया है। इस मौके पर वैष्णवी के पिता अनुराग श्रीवास्त व स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।

Related

news 2331394416989309712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item