प्रवासियों के साथ होने वाले घटनाए दुर्भाग्यपूर्ण

जौनपुर।  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कार्यालय पीपुल फार पीस सार्विस सोसायटी सहकारी कालोनी पश्चिमी रुहट्टा निकट पालीटेक्निक चौराहा द्वारा आयोजित विधिक सम्पर्क जन सहायता कार्यक्रम में विधिक जानकारी प्रदान के सम्बन्ध में  शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि यादव  की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में सम्बोधित करते हुए सचिव/सिविल जज रवि यादव ने अन्र्तराष्ट्रीय प्रवासियों के साथ होने वाले घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रवासियों से सम्बन्धित विधिक तथ्यों पर प्रकाश डाला तथा घरेलू हिंसा में सभी बिन्दुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि शासन प्रशासन एवं विधि तथा संविधान में नारियों को घरेलू हिंसा के अलावा हर प्रकार के हिंसा, अत्याचार, उत्पीड़न के खिलाफ व्यापक अधिकार एवं सुरक्षा प्रदान है। फिर भी यदि हर तंत्र फेल हो जाए तो महिलाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हर प्रकार की सहायता एवं सुझाव के लिए आ सकती है।
रिटेनर लायर मनोज कुमार वर्मा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले कानूनी सहायता की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन द्विजेन्द्र विश्वात्मा निदेशक पीपुल फार पीस सर्विस सोसायटी सहकारी कालोनी पश्चिमी रुहट्टा निकट पालीटेक्निक चैराहा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि यादव ने दिया।

Related

news 3500727823349105208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item