प्रबन्ध संकाय में यू पी बजट पर विचार गोष्ठी का आयोजन

 जौनपुर! वीर बहादुर सिंह  पूर्वंiचल विवि  के  प्रबन्ध अध्ययन संकाय में संकायाध्यक्ष प्रोफेसर वीडी शर्मा   की अध्यक्षता में यू पी बजट 2018-19 पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी में संस्थान के  छात्रों, शिक्षकों  एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये । प्रोफेसर वीडी शर्मा   ने बजट प्रस्तावों की सराहना करते हुए कहा  कि इस बजट से  उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सकेगा। इस बजट में प्रदेश सरकार ने   गरीबों ,किसानों वंचितों सहित राम, गांव, गाय के लिए अपना खजाना खोल दिया है ।शिक्षक अभिनव  ने कहा कि इस बजट में आर्थिक संरचना के विकास पर जोर देकर विकास के प्रति सरकार ने प्रतिबद्धता दर्शायी गई है । छात्र हेमंत ने बताया कि इस बजट से गरीब जनता के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है । सरकार की नई योजनाएं आम जनता के लिए कारगर साबित होंगी । स्टेनोग्राफर श्री केशव प्रसाद ,श्यामल श्रीवास्तव,शिव शंकर एवं वेद प्रकाश  ने इसे सभी वर्गों का बजट बताकर इसकी सराहना की ।

Related

health 743406633941733987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item