युवाओं मे प्रतिभा है तो उन्हे आगे बढने से कोई नही रोक सकता

चित्रकूट‌‌ : जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में आयोजित रा.से. यो. के सप्तदिवसीय शिविर के पंचम दिवस के मुख्य अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के द्वारा ‘ मानद उपाधि ’ से सम्मानित डा. चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ‘ललित’  ने कहा कि मै ऐसे महापुरूष के कर कमलों द्वारा इस मानद उपाधि को प्राप्त कर मै गौरवान्वित महसूस करता हूँ।  उन्होनें चित्रकूट में स्थापित विश्वविद्यालय को लेकर चित्रकूट की पावन भूमि की सराहना की I उन्होनें विनोवा जी के सिद्धांतों के माध्यम से छात्र जीवन की दिनचर्या मे सुधार लाने की शिक्षा दी।  साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि पुरूषों के साथ स्त्रियों को भी स्वतंत्रता दी जाये। उन्होनें कहा कि यदि युवाओं मे प्रतिभा है तो उन्हे आगे बढने से कोई नही रोक सकता।  उन्होनें सूरदास की सूरमंजरी को अखबार में 797 के खोज की बात भी कही I कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रसेवा के लिये एकता होनी चाहिए I भारतीय संस्कृति में विश्व की संस्कृति निहित है I कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति प्रो. योगेश चन्द्र दुबे जी ने कहा कि परस्त्रियों मे माता बहन व कन्या की भावना रखनी चाहिये एवं परपुरूषों मे पिता,भाई व पुत्रवत् व्यवहार होना चाहिए I उन्होनें यह भी कहा कि पिता पुत्र को सेवा के संस्कार से अवगत करायें क्योंकि सेवा से मानवता स्वीकार एवं सफल हो जाएगी I सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री एस. पी. मिश्र ने कहा कि आज पंचम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि का विश्वविद्यालय परिवार हार्दिक स्वागत करता है I मानद उपाधि से सम्मानित डा. ललित जी ने हिंदी मे हजारों शोध प्रस्तुत कर दिया है कि युगों - युगों तक याद कियें जायेंगें I डा. सुनीता श्रीवास्तव ने रा.से.यो. के उद्द्येश्य एवं महत्व पर चर्चा की I शेष नारायण मिश्र लखनऊ ने गणित के विषय मे छात्रों को अवगत कराया I कार्यक्रम अधिकारी डा. शशिकांत त्रिपाठी,डा. प्रमिला मिश्रा, डा. पवन त्रिपाठी, एवं सहित विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे I उक्त आशय की जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री एस. पी. मिश्र ने दी I

Related

news 5976393983293921177

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item