हेडमास्टर निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_660.html
जौनपुर । जिला कारगार में बंद महराजगंज ब्लाक के जूनियर विद्यालय के हेड
मास्टर संजय सिंह को बीएसए राजेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ
हत्या का प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। प्रधानाध्यापक पर आरोप
है की पिछले महीने अफरोज नामक छात्र के मृत दिखाकर विद्यालय में अवकाश कर दिया
था, जैसे ही इस बात की सुचना ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने तुरंत ही इस बात की
खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर पांडेय ने जब जांच किया तो उसमे यह आरोप सही पाया
गया। जिससे प्रभारी हेड मास्टर के निलंबन की सुचना के बाद शिक्षकों में हड़कंप
मचा हुआ है।