एन एच के निर्माण कार्य मे गतिरोध दूर करने पहुंचे SDM, भारी फोर्स देख गांव मे मचा हड़कम्प

 जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र के छतारी गांव में शुक्रवार के दिन मे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास को कुछ किसानो द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर गतिरोध के चलते बन्द पड़े निर्माण कार्य को उप जिलाधिकारी केराकत मंगलेश दुबे  के नेतृत्व मे कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच कर किसानो को समझा-बुझाकर बंद पड़े निर्माण कार्य को पुनः प्रारंम्भ करा दिया ।
बताते है कि खुरभुर  निवासी छतारी के चार पुत्रो मे से  भीखम व सीखम ने अपने अपने हिस्से का मुआवजा ले चुके है। परन्तु उनके ही दो लड़के छब्बू एवं सिद्दिर ने अपना अपना सी सी फार्म तथा आवश्यक कागजात जमा नहीं किये। उनका कहना है कि जितना मुआवजा सरकार दे रही है उससे चार गुना अधिक मुआवजा देने पर ही कागजात जमा करेगे। अन्यथा सड़क निर्माण कार्य नहीं होने देगे ।उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानो को समझा-बुझाकर मामले को शान्त करा कर पुनः सड़क निर्माण कार्य को प्रारम्भ करा दिया । इस दौरान उप जिला अधिकारी के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी केराकत अवधेश कुमार शुक्ला शशि भूषण राय कोतवाली केराकत विश्वजीत सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक विजय बहादुर सिंह थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर तारामती यादव महिला थाना जौनपुर तथा जलालपुर थाने के एस आई कौशलेंद्र सिंह व मदनलाल के अलावा थाना जफराबाद एवं नेवढ़िया थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। इसके अलावा कानूनगो मिठाई लाल तथा लेखपाल  मिथिलेश कुमार श्याम कार्तिकेय संतोष कुमार राजेन्द्र पटेल आदि लोग भी मौके पर डटे रहे ।भारी फोर्स की मौजूदगी को देखकर गांव वालों मे हड़कम्प मच गया । पुलिस के सतर्कता के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी और निर्माण कार्य चालू हो गया

Related

news 7644898082480317216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item