GST टीम ने शाहगंज के दो आयरन मिलो में की जबरदस्त छापेमारी , हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2018/02/gst.html
जौनपुर। वाराणसी की जीएसटी की विशेष जांच टीम ने आज शाहगंज में स्थित दो सरिया मिल और गोदाम में जबदस्त छापेमारी किया। छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी अपनी दुकाने बंद करके फरार हो गये। टीम ने सभी स्थानो पर रिकार्ड और स्टाक खगाली। इस दरम्यान में टीम के हाथ कई अहम सुराग लगा है।
आज दिन में वाराणसी से आयी राज्यम माल एवं सेवाकर विभाग (जीएसटी )विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद पाठक के नेतृत्व में विशेष टीम ने आनलाइन सूचना के अधार पर शाहगंज में स्थित पापुलर आयरन एण्ड स्टील कम्पनी और सावित्री स्टील व गोदाम पर छापा मारकर जबरदस्त जांच पड़ताल किया। छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बाजार के दुकानो की सटरे धड़ाधड़ बंद होने लगे चंद मिनट में पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। टीम को मिल का गेट खुलवाने के लिए काफी नोक झोक का समाना करना पड़ा। किसी तरह गेट खुलने पर टीम अंदर प्रवेश करते ही स्टाक रजिस्टर समेत अन्य कागजातो की जांच पड़ताल किया। देर शाम तक चली जांच पड़ताल के बाद टीम ने जांच के बाद कहा कि रिकार्ड और स्टाक में अंतर मिला है। अकेले पापुलर आयरन एंड स्टील कंपनी में लगभग 18 लाख मूल्य टोर सरिया आदि स्टाक से अधिक मिले हैं। मौके पर ही 6.33 लाख रुपए कर जमा कराए। सावित्री स्टील और एक अघोषित गोदाम में भी जांच जारी है।
पापुलर रोलिंग मिल के पार्टनर रवीन्द्र जायसवाल ने उत्पीड़न की कार्रवाई बताते हुए कहा कि विभाग दवरा उत्पीड़न किया जा रहा है अगर ऐसा किया जाता रहा तो फर्म बंद करना पड़ेगा।
आज दिन में वाराणसी से आयी राज्यम माल एवं सेवाकर विभाग (जीएसटी )विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद पाठक के नेतृत्व में विशेष टीम ने आनलाइन सूचना के अधार पर शाहगंज में स्थित पापुलर आयरन एण्ड स्टील कम्पनी और सावित्री स्टील व गोदाम पर छापा मारकर जबरदस्त जांच पड़ताल किया। छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बाजार के दुकानो की सटरे धड़ाधड़ बंद होने लगे चंद मिनट में पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। टीम को मिल का गेट खुलवाने के लिए काफी नोक झोक का समाना करना पड़ा। किसी तरह गेट खुलने पर टीम अंदर प्रवेश करते ही स्टाक रजिस्टर समेत अन्य कागजातो की जांच पड़ताल किया। देर शाम तक चली जांच पड़ताल के बाद टीम ने जांच के बाद कहा कि रिकार्ड और स्टाक में अंतर मिला है। अकेले पापुलर आयरन एंड स्टील कंपनी में लगभग 18 लाख मूल्य टोर सरिया आदि स्टाक से अधिक मिले हैं। मौके पर ही 6.33 लाख रुपए कर जमा कराए। सावित्री स्टील और एक अघोषित गोदाम में भी जांच जारी है।
पापुलर रोलिंग मिल के पार्टनर रवीन्द्र जायसवाल ने उत्पीड़न की कार्रवाई बताते हुए कहा कि विभाग दवरा उत्पीड़न किया जा रहा है अगर ऐसा किया जाता रहा तो फर्म बंद करना पड़ेगा।