जौनपुर पुलिस को अब मासूम बच्चो से लगने लगा है खतरा, किया शांतिभंग में पाबंद
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_380.html
जौनपुर। पुलिस को अब मासूम बच्चो से शांतिभंग का खतरा लगने लगा है। इसका उदाहरण आज देखने को मिला मड़ियाहूं एसडीएम कोर्ट में। यहां पर एक सात वर्षीय मासूम जब शांतिभंग की जमानत करने पहुंचा तो मौके पर मौजूद अधिवक्ता वादकारी और कर्मचारियों ने दांतो तले उंगलियां दबा लिया। सभी ने पुलिस के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ योगी सरकार पुलिस की छवि सुधारने का काम कर रही वही पुलिस अपने घिनौने कृत्यों के कारण सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रही है। फिलहाल एसडीएम ने उसका वेगैर बाण्ड भरवाये उसे वापस घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के निवासी राजेन्द्र हरिजन के परिवार से पड़ोसी से मामूली विवाद हो गया था। इस मामले में थाने के एसआई श्रीकांत प्रसाद ने एक पक्षिय कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र 55 वर्ष, छोटे सरकार सात वर्ष, उर्मिला 52 वर्ष ,बेबी 24 वर्ष को शांतिभंग करने के मामले पाबंद करते हुए रिपोर्ट एसडीएम मड़ियाहूं को प्रेषित कर दिया। शुक्रवार को इस मामले के सभी आरोपी एसडीएम कोर्ट में जमानत कराने पहुंचे । इन आरोपियों सात वर्षीय छोटे सरकार को देखते ही मौके पर मौजूद अधिवक्ता वादकारी और कर्मचारी अवाक रह गये। हलांकि एसडीएम ने बच्चे को छोड़कर सभी का बाण्ड भरवा दिया। उधर इस मामले पर सीओ राम भवन यादव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो बच्चे का नाम कटवाकर दोषि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के निवासी राजेन्द्र हरिजन के परिवार से पड़ोसी से मामूली विवाद हो गया था। इस मामले में थाने के एसआई श्रीकांत प्रसाद ने एक पक्षिय कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र 55 वर्ष, छोटे सरकार सात वर्ष, उर्मिला 52 वर्ष ,बेबी 24 वर्ष को शांतिभंग करने के मामले पाबंद करते हुए रिपोर्ट एसडीएम मड़ियाहूं को प्रेषित कर दिया। शुक्रवार को इस मामले के सभी आरोपी एसडीएम कोर्ट में जमानत कराने पहुंचे । इन आरोपियों सात वर्षीय छोटे सरकार को देखते ही मौके पर मौजूद अधिवक्ता वादकारी और कर्मचारी अवाक रह गये। हलांकि एसडीएम ने बच्चे को छोड़कर सभी का बाण्ड भरवा दिया। उधर इस मामले पर सीओ राम भवन यादव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो बच्चे का नाम कटवाकर दोषि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।