मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_975.html
जलालपुर
(जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित लड़की के साथ शुक्रवार
के दिन गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला
प्रकाश में आया है।परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। बताते है कि गांव
का ही एक युवक अपने गेहूं के खेत में सिंचाई का कार्य कर रहा था कि कक्षा
चार में पढ़ने वाली एक दलित लड़की को उस वक्त अपनी हबस का शिकार बनाना चाहा
जब उसकी मां कपड़ा सिलाने हेतु पास की दुकान पर गयी हुई थी अपनी मां को
आने मे देर देख।वह उसे बुलाने जा रही तभी गांव का उक्त युवक उसे दश रुपया
देते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा । लड़की के रोने चिल्लाने
पर पास पड़ोस के लोगो को जुटता देख उसने लड़की को छोड़ दिया ।लड़की ने अपनी
मां से आप बीती बताई परिजन उसे लेकर थाने पर आए और घटना लिखित तहरीर दिया
। पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर युवक से पूछताछ जुट गई है।