मृतक के परिजन को श्रम विभाग ने दिया सवा 5 लाख रूपया
https://www.shirazehind.com/2018/02/5_23.html
जौनपुर।
दो माह पहले सड़क हादसे में मृत सुभाष के परिजन को 5 लाख 25 हजार रूपये का
आर्थिक सहायता मिली। श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त इस राशि का चेक केराकत
विधानसभा के पूर्व सपा विधायक गुलाब चन्द्र सरोज के पुत्र एवं सिरकोनी
ब्लाक प्रमुख के पति सतीश सरोज द्वारा दिया गया। मालूम हो कि केराकत तहसील
क्षेत्र के रतनूपुर गांव में दो माह पहले इनोवा की चपेट में आने से क्षेत्र
के सुभाष यादव पुत्र बल्ली यादव की मौत हो गयी थी। श्रम विभाग कोे प्रेषित
पत्र के माध्यम से हुई जांच-पड़ताल के बाद मृतक के परिजन को 5 लाख 25 हजार
रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। यह राशि मृतक सुभाष की पत्नी बिन्दु
यादव निवासी कनुवानी को दी गयी। इस मौके पर सिरकोनी ब्लाक प्रमुख के पति
एवं केराकत के पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज के पुत्र सतीश सरोज सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।