दबंगो ने बिजली सविन्दा कर्मचारी को किया अधमरा , विधायक प्रतिनिधि पर पिटाई करने का आरोप

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पुलिया पर दबंगो द्वारा संविदा लाईनमैन की लात घुसे और लाठी डण्डे से जमकर पिटाई करके मराणसन्न कर दिया। उसे पहले पास के अस्पताल में ले जाया गया डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर लाईन मैन की पिटाई की खबर मिलते ही मडियाहूं फीडर के सविन्दा यूनियन आक्रोशित होकर लाईन ठप्प करके प्रर्दशन करने लगे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने एक नाम जद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है।
 रामपुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाईनमैन के पद पर तैनात है रामपुर थाना के सहादतपुर गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय। वह  नहर पुलिया के पास एक दुकान पर आकर चाय पी रहा था कि बताया जाता है कि  मड़ियाहूं के विधायक का प्रतिनिधि बताने वाला दबंग सुरेरी थाना के कोहड़ौरा निवासी राकेश कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुंचकर लाईनमैन से कहा कि रात में जब मैने कहा तो लाईन क्यों नही चालु किया जिसको लेकर विवाद हो गया और दबंग के साथ उसके साथी लात घूसों लाठी डण्डा और दुकान पर पड़ी कुर्सियों से पिटाई करने लगे। उसको तब तक पीटते रहे जब तक मौके पर बेहोश नहीं हो गया। उसके बाद भाग गये। सूचना फीडर से साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उसे ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया। ईलाज के बाद होश आने पर डाक्टर ने दिमाग में अधिक चोट आने के कारण जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। साथी कर्मियों ने उसे थाने लाकर पुलिस को तहरीर दिया। उसके बाद कर्मियों ने सूचना रामपुर फीडर ,बरसठी, सुरेरी, मड़ियाहू के उपकेन्द्रों को दिया। संविदा साथियों ने सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बन्द कर दिया और पुनः थोड़ी देर बाद दर्जनों की संख्या में थाने पहुंच गये पुलिस ने मामले को गम्भीरता को देख तुरन्त एनसीआर दर्ज कर दरोगा पंकज पाण्डेय ने कारवाई की बात बताई। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से सभी कर्मी गाड़ियों में भरकर मड़ियाहूं उपकेंद्र पर पहुंचकर एसडीओ के सामने जमकर नारेबाजी करने लगे तभी रामपुर थाने के दरोगा भी पहुंच गये और उनको रोककर एनसीआर को रद्दकर एफआईआर करने एवं मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की मांग किया। संविदा कर्मियों के ठेकेदार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जब तक मुल्जिम गिरफ्तार नहीं होता तब तक विद्युत सप्लाई नहीं चालु होगा।

Related

featured 2705275977374996332

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item