थानाध्यक्ष ने सड़क पर किया क्रूरता का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_793.html
जौनपुर । जिले के महाराजगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित ने सरेआम क्रूरता का जो प्रदर्शन कर ताण्डव मचाया उससे लोगों को अंग्रेजी हुकूमत की याद आ गयी और लोग पुलिस प्रशासन को कोसने लगे। बताते हैं कि गुरूवार को सवेरे महाराजगंज पड़ाव पर बस चालक और कंडक्टर को थानाघ्यक्ष ने लात घूसों से बुरी तरह से पीटा और गलियां दी। बस चालक सड़क पर वाहन खड़े करके सवारी उतार रहे थे इतने पर थाना अध्यक्ष गाड़ी स्वयं चलाते हुए उधर से आ रही एक टेंपो बस के सामने खड़ी कर दिया। इसलिए बस चालाक वीरेंद्र सिंह निवासी भोगीपुर कटार टेंपो बस के आगे खड़ी होने की वजह से चालक गाड़ी आगे नहीं बढ़ा पाया । थानाध्यक्ष गाड़ी पर से उतरकर बस चालक को उतार कर उनके साथ खलासी निरहू गौड़ निवासी डेल्हूपुर को पुलिस जीप में बैठाने लगे जब वह नहीं बैठा तो थानाध्यक्ष ने उसे भी लात घूसों से पीटा पुलिस बस और बस चालक और खलासी को थाने लेजाकर दोनों को 151 में चालान कर दिया गया । पुलिस ने इस मनमानी और पिटाई से प्राइवेट वाहन चालक एकजुट होकर विरोध कर रहे है।