एनएसएस शिविर में दिया गया पालीथीन उन्मूलन पर जोर

जौनपुर। राजा श्रीकृष्णा दत्त पीजी कालेज जौनपुर में राष्ट््रीय सेवा योजना के अन्तगर्त सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ खेल मैदान पर आज महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विष्णु चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया।
                     वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा सात दिवसीय शिविर राष्ट््रीय सेवा योजना की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी। इन सात दिनों में पालीथीन उन्मूलन, बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं, स्वछता अभियान, कैशलेश अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान एवं समाज में हो रही कुप्रथाओं को दूर करने के लिए प्रकाष डाला गया। विषिष्ट अतिथि के रूप में राज कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष डा. जेपी शुक्ला ने षिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र/छात्राओं से सर्वश्रेष्ठ हैं, क्योंकि आप राष्ट््रीय सेवा योजना के लिए चुने गयें हैं। उन्होने कहा कि आप राष्ट््रीय सेवा योजना के लक्ष्य को प्राप्त करें। इन सात दिनों में आप सीखें गये उपलब्धियों का पूरें जीवन काल में प्रयोग करेगे, और दूसरों को भी इसकी उपलब्धियों से लाभ पहुंचाएंगे। मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने षिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी सर्वप्रथम अपने मन को स्वच्छ करें तभी आप समाज को स्वच्छ बना सकते हैं, इसके लिए आप को व्रत करना पड़ेगा कि आप राष्ट््रीय सेवा योजना के अन्तगर्त सीखें हुए सभी कार्य आप को पूरे जीवन में समाज सेवा के प्रति करना होगा। आप समाज में तभी महान बन सकते हैं जब आप पूरे मन से राष्ट्ृ और समाज की सेवा करेगे। इसके पूर्व शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डा0 विजय प्रताप तिवारी ने राष्ट््रीय सेवा योजना के सिद्धांतवाक्य मैं नहीं आप,  पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पाण्डेय ने किया। धन्यवाद डा0 विजय प्रताप तिवारी व आभार डा0 रागनी राय ने व्यक्त किया। सरस्वती वंदना प्रियंका मौर्य, गरिया यादव स्वागत गीत आरजू खुषबू ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष सचिन यादव, आनन्द कुमार मौर्या, राज सैनी, सुनिल यादव, संगम वेनवंषी, रीया दूबे, आफरीन बानों, ओम प्रकाष, संतोष शुक्ला, रमेष मौर्या रामदरस सहित समस्त षिविरार्थिया उपस्थित रहें।

Related

news 5288776989901992409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item