प्रेमी युगल में हुई तकरार , पुलिस ने रचा दी शादी

  जौनपुर।  कानपुर देहात से भागकर महीनों से खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में किराए के कमरे मे बतौर पति-पत्नी रह रहे प्रेमी युगल के बीच हुई तकरार ने उनकी पोल खोल दी। मौके पर पहुंचे यूपी-100 के जवान प्रेमी युगल को थाने ले आए। पूछताछ में भेद खुलने पर दोनों ने थाना परिसर स्थित मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से प्रेमी युगल शादी रचाकर जीवन साथी बन गए। हालांकि सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ लेकिन थानाध्यक्ष खुद की भूमिका से इनकार कर रहे हैं।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के सनीपुर गांव का भूरा सिंह  (22) व उसी थाना इलाके के रूरा गांव की साधना सिंह  (20) करीब दस महीने पहले पटैला बाजार में आकर किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। दोनों ने मकान मालिक को खुद का परिचय बतौर पति-पत्नी दिया था। भूरा सिंह इलाके में फेरी लगाकर नील बेचता था। पिछले तीन-चार दिन से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। साधना ने इसकी सूचना फोन पर मां क्रांति देवी को दी। सोमवार को क्रांति देवी पटैला धमक पड़ी। क्रांति देवी ने दोनों के विवाद की सूचना यूपी-100 पर दे दी। तब दोनों की पोल खुल गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ करने लगी। दोनों के घर से भाग कर बतौर पति-पत्नी साथ रहने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इससे घबराए प्रेमी युगल ने शादी कर जीवन साथी बनने का फैसला कर लिया। युवती की मां आनन-फानन जयमाल और कपड़े का प्रबंध किया। मंदिर के पुजारी पं. रमाशंकर दुबे ने वैदिक रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया। ईश्वर को साक्षी मान कर भूरा सिंह  ने साधना के गले में जयमाल तो साधना ने वर माला डाली। मंदिर में ही अग्नि के सामने दोनों ने सात फेरे लिए। युवती का यह दूसरा विवाह बताया जाता है। उसके पहले पति का निधन हो चुका है।

Related

news 7276541506983430794

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item