मो. हसन पीजी कालेज ने की अपर जिला सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी विदाई
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_92.html
जौनपुर। आज मो. हसन पीजी कालेज में
प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान के निर्देशन में पत्रकारिता विभाग के
बच्चों ने पूर्व अपर जिला सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी को माल्र्यापण, अंग
वस्त्रम, श्रीमदभगवत गीता देकर सम्मानित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता
विज्ञान संकाय के डीन डा. के के सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
के.के.त्रिपाठी ने अपने 37 वर्ष से अधिक सेवा के अनुभव के बारे में विस्तार
से बताया। इस मौके पर श्याम नारायण पाण्डेय पत्रकारिता विभागाध्यक्ष ने
अपने दीर्घ कालिन पत्रकारिता के अनुभव को बताते हुए कहा कि श्री त्रिपाठी
जी को जनपद हमेशा याद करेगा। इस अवसर पर छात्रा रजिया बेगम ने सरस्वती
वंदना, देवी गीत एवं गजल प्रस्तुतकर कार्यक्रम की शुरुवात किया। इस अवसर पर
डा. दयानन्द उपाध्याय, डा. राशिद, संतोष, नुसरत, सृष्टि, उज्ज्वल, अखिलेश
आदि उपस्थित रहे।