विभा तिवारी ने शाटपुट में पहला स्थान बनाया
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_934.html
जौनपुर । प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक राजकुमार ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र खेलकूद वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय पालीटेक्निक जौनपुर में सम्पन्न हुयी थी इस प्रतियोगिता में सस्ंथा के विजेता छात्र एवं छात्राओं को राजकीय पालिटेक्निक झांसी में 19 से 22 फरवरी तक सम्पन्न हुयी राज्य स्तरीय खेल कूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया था जिसमें संस्था के कम्प्युटर साइंस अन्तिम वर्ष की छात्रा विभा तिवारी ने बालिका वर्ग की 100 मी., 200 मी दौड़ एवं शाटपुट की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा लम्बी कूद द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग मेें संस्था के ही जितेन्द्र यादव इलेक्ट्रानिक्स द्वितीय वर्ष के छात्र ने 50 मीटर दौड़ व जैवलिंग थ्रो में प्रथम स्थान पाकर दिव्यागं वर्ग की व्यैक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त किया । इसी संस्था के रवि प्रकाश श्रीवास्तव इलेक्ट्रानिक्स द्वितीय वर्ष के छात्र ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र एवं छात्राओं के सस्था में आगमन पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार रेयान, वीके विश्वकर्मा रूपेश कुमार यादव, डा. वरूण कुमार, मो. रिजवान हाशमी, रणजीत कुमार तथा क्रीडा प्रभारी जितेन्द्र बहादुर एवं कैलाशनाथ उपस्थित थंे।