16 मार्च से जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ

जौनपुर । जिला प्रशासन द्वारा नगर के शाही किला में जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 16 मार्च से तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में लोग जिले की समृद्ध कला, संगीत, नृत्य, संस्कृति आदि के बारे में जान व समझ सकते हैं। राजस्थानी लोक नृत्य संगीत, कवि सम्मेलन व मुशायरा, बालीवुड नाइट जैसे कार्यक्रम होंगे। इसमें बालीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। महोत्सव का आयोजन संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बहुत अच्छा है। खास बात यह है कि इसका आयोजन शाही किले में किया जा रहा है, जो गोमती नदी के तट पर स्थित है। जो महोत्सव की सुंदरता और रोमांच में चार चांद लगा देता है। कार्यक्रम रोजाना सायं छह बजे से रात दस बजे तक चलेगा। जौनपुर महोत्सव का उद्घाटन 16 मार्च को कैबिनेट मंत्री डा.रीता बहुगुणा जोशी व समापन 18 मार्च को नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव करेंगे। 16 मार्च को स्थानीय कलाकारों, 17 मार्च को राजस्थानी लोक नृत्य संगीत एवं कवि सम्मेलन व मुशायरा, 18 मार्च को बालीवुड नाइट के कार्यक्रम होंगे। पूर्व की बसपा सरकार में संस्कृति मंत्री सुभाष पांडेय की तरफ से शाही किले में जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इससे स्थानीय कलाकारों को भी बड़ा मंच मिलेगा। तीन दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को एक ही जगह जांचा परखा जा सकता है। जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगा हुआ है।

Related

health 6010588517117449715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item