भटक रही बालिका को परिजनों को सौपा

जौनपुर । थाना गौराबादशाहपुर के एसआई ने दूरभाष पर बताया कि गांव के एक व्यक्ति को एक गूंगी, बहरी बालिका 16 वर्ष टहलते हुयी मिली। बालिका को उसने रात भर अपने परिवार के साथ रखा तथा गौराबादशाहपुर थाने पर सुबह पहुॅचाया। थाना  की सूचना पर बालिका को महिला हेल्पलाइन 181 जौनपुर के सहयोग से बाल कल्याण समिति जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए समिति के सदस्य धनन्जय कुमार सिंह तथा ममता श्रीवास्तव ने अल्प समय के लिए बालिका को सदस्य आनन्द प्रेमधन स्वधार आश्रय गृह जौनपुर संरक्षित कराया। बालिका के परिजनों का पता करने के लिए बालिका का फोटो तथा उसका डिटेल वाट्सएपप पर डाला गया तो उसके परिजनों का पता चल गया। 12 मार्च   को बालिका के पिता नरेन्द्र कश्यप, माता रीता कश्यप ग्राम व पो0 पनौली थाना खुटहन जौनपुर बालिका को अपने संरक्षण में लेने हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए। बाल कल्याण समिति ने माता पिता द्वारा अनुबन्ध पत्र भराते हुए बालिका को उनके संरक्षण में दिया। कार्यवाही में अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य डा. सुभाष चन्द्र मिश्र, आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव, धनन्जय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अध्यक्ष बालक कल्याण समिति ने दिया।

Related

news 8927141044364133677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item