मेडिकल कैम्प में 200 का चेकअप
https://www.shirazehind.com/2018/03/200.html
जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के पाली गांव में मुंबई की जगद्गुरु श्री देव नायक आचार्य विपिन शांति लाल शाह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैम्प संयोजक संदीप तिवारी की देख रेख में लगाया गया । जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने क्षेत्र के करीब दो सौ रोगियों का मेडिकल चेकअप कर जेनरिक और ब्रांडेड कंपनियों की दवा वितरित किया । कैम्प का शुभारंभ करते हुए बरसठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा0 अजय सिंह ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब किसी गैर सरकारी संस्थान ने इतने बड़े मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया हो ।