श्री संकट मोचन मन्दिर कोतवाली चौराहे का दो दिवसीय अनुष्ठान 31 मार्च से

जौनपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव कोतवाली चौराहे पर स्थित श्री संकट मोचन मन्दिर के प्रांगण में मनाया जायेगा। 7वां दो दिवसीय उक्त धार्मिक अनुष्ठान 31 मार्च से शुरू होगा जिसका समापन 1 अप्रैल को भण्डारे के साथ होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मन्दिर के पुजारी लालेश्वर प्रसाद मिश्र ने बताया कि 31 मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसके बाद श्रृंगार के साथ प्रसाद वितरण होगा। इसी तरह 1 अप्रैल को दोपहर से भण्डारा शुरू होगा जो देर रात तक चलेगा। साथ ही सायं 6 बजे से भजन संध्या होगा जहां मनोज सोनी कोमल, विक्की सूफी व कल्पना सिंह भक्ति रस की धारा बहायेंगे। इसके अलावा संगीत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम संयोजक आनन्द सिंह, प्रबन्धक रामेश्वर प्रसाद केसरवानी, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश सिंह ने समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

Related

featured 5172708778309414978

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item