3501 बूथों का डिजिटल सत्यापन करेगी भाजपा

जौनपुर। बूथ विजय-चुनाव विजय के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ सत्यापन के लिए कार्य कर रही है। उक्त बाते सेक्टर के पुर्नगठन के पश्चात जिला कार्यालय पर आयोजित सेक्टर एवं बूथ समीक्षा बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में जनपद के सभी 3501 बूथों को डिजिटल माध्यमों से सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके लिए आईटी के कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा।  मण्डल, सेक्टर एवं बूथ समिति का सत्यापित प्रपत्र जल्द ही जिला कार्यालय पर मंडलों के प्रभारी उपलब्ध करायें। जिससे उनके डिजिटल सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी नमो एप का बढ़ चढ़ कर प्रयोग करें जिससे केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं पार्टी के रीति निति के विषय में आम जन मानस को बता सके। आगामी लोक सभा चुनाव में नमो एप का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और पार्टी के द्वारा सभी जानकारी एवं सूचना का माध्यम भी होगा। नीरज सिंह, डॉ नृपेन्द्र सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, संदीप तिवारी ने विधानसभा वार बैठकों का अनुभव साझा किया।  किरन श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, अजीत प्रजापति, रामविलास पाल, मनोज दुबे, पीयूष गुप्ता, अभय राय, अतुल पाण्डेय, दिव्या सिंह, रोहन सिंह, कृष्णकुमार जायसवाल, अजय सिंह सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

news 6520501169218123749

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item