डिप्टी आरएमओ के 40 हजार ले भागे उचक्के
https://www.shirazehind.com/2018/03/40.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के व्यस्ततम वाजिदपुर इलाके में शुक्रवार
की सुबह उप संभागीय विपणन अधिकारी महेश श्रीवास्तव उचक्कागिरी के शिकार हो
गए। उचक्के उनकी कार से चालीस हजार रुपये से भरा बैग और जरूरी सरकारी
कागजात लेकर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। देर शाम पुलिस
घटनास्थल के आस-पास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के
फुटेज खंगालती रही। उचक्कों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस नकदी नहीं
अभिलेखों की चोरी का मामला बता रही है। डीएम की मी¨टग से खाली होने के बाद
डिप्टी आरएमओ कार से वाजिदपुर तिराहा स्थित एक लॉन के पास कार खड़ी कर बैठे
थे। तभी बाइक सवार दो युवक पास पहुंचे। एक ने कार के नीचे मोबिल ऑयल गिरा
दिया। दूसरे ने पास जाकर कहा कि कार से मोबिल का रिसाव हो रहा है। वह देखने
के लिए उतरे, उचक्का कार में रखा बैग झपट लिया।