जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का महाधिवेशन अयोध्या में 8 अप्रैल को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा का महाधिवेशन आगामी 8 अप्रैल दिन रविवार को श्री अयोध्या धाम फैजाबाद में सुनिश्चित है। महाधिवेशन में पूरे देश से कलवार/कलाल समाज के 70 वर्ष से अधिक उम्र के अति वरिष्ठ 45 समाजसेवियों को आमंत्रित करके उन्हें राष्ट्रीय स्तर की दीर्घकालीन समाजसेवा के लिये ‘जायसवाल रत्न’ से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलायी जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम के एक दिन पहले यानी 7 अप्रैल दिन शनिवार की सायं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की हाईपावर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप धीरज भाई जायसवाल बड़ोदरा की अध्यक्षता में होगी। अयोध्या के मानस भवन प्रांगण (निकट राम घाट चौराहा) में 8 अप्रैल को आयोजित महाधिवेशन में समाज के सभी सांसद, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, महापौर आदि को भी आमंत्रित किया गया है। महाधिवेशन में आने वाले पंजीकृत प्रतिनिधियों के आवास की व्यवस्था 7 अप्रैल की प्रातः 10 बजे से 9 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक रहेगी। आयोजन समिति ने बताया कि महासभा के आजीवन सदस्य बनने के लिये  सदस्यता शुल्क 1100 रुपये है। आजीवन सदस्य ही प्रादेशिक पदाधिकारी बनने के लिये अधिकृत होगा। आजीवन सदस्य के साथ एक अतिरिक्त सदस्य (पति अथवा पत्नी) महासभा के भविष्य में होने वाले सभी आयोजनों में महासभा द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र के आधार पर निःशुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। आजीवन सदस्य ही महासभा में पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिये अधिकृत होंगे। यही नियम प्रादेशिक महिला व नवयुवक संगठन के पदाधिकारियों के लिये भी लागू है। इसके अतिरिक्त सामान्य सदस्य कार्यक्रम स्थल पर 250 रूपये की सहयोग राशि जमा करके प्रतिनिधि बन सकते हैं। राष्ट्रीय पदाधिकरियों व विशिष्ट आमंत्रित महानुभावों को इस नियम से मुक्त रखा गया है। आयोजन समिति के अनुसार अयोध्या संवेदनशील स्थान है जिसके चलते सभी स्थानों पर सुरक्षा की काफी कड़ी व चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है। इसके लिये आवश्यक है कि आयोजन स्थल पर पंजीकरण के समय मिले प्रतिनिधि प्रवेश पत्र सभी सम्मानित सदस्य अपने गले में अवश्य लटकाये रहें। धार्मिक स्थलों के दर्शन के समय यही कार्ड प्रवेश में काम आयेगा। अयोध्या में रामजन्मभूमि/मंदिर, हनुमानगढ़ी, सीता रसोई, जानकी महल, कनक भवन, गुलाब बाड़ी, गुप्तार घाट, कलकत्ता किला, तुलसी उद्यान, दशरथ भवन, मणि पर्वत राम की पौड़ी आदि अनेक धार्मिक स्थल हैं। महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल लखनऊ प्रदेश अध्यक्ष, विपिन जायसवाल वाराणसी प्रदेश महामंत्री, धर्मेन्द्र शिवहरे आगरा प्रदेश कोषाध्यक्ष, अटल गुप्ता कोयम्बटूर उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपील किया कि महाधिवेशन में अधिक से अधिक स्वजातीय भाई-बहन पहुंचनेे का कष्ट करें। महाधिवेशन के संयोजक की जिम्मेदारी फैजाबाद निवासी विनोद जायसवाल व महेश जायसवाल सहित उनकी फैजाबाद टीम पर है। वहीं लखनऊ जायसवाल समाज की तीनों इकाई (महिला समाज, नवयुवक समाज व प्रबुद्ध समिति) के सभी सदस्य अधिवेशन के आगंतुकों के स्वागत में तत्पर रहेंगे।

Related

news 6136595750834720550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item