तहसीलों पर होगा लोक कल्याण मेले का आयोजन

जौनपुर । जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला व तहसील मुख्यालय पर लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूप-रेखा शासन ने जारी की है। जिसे लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की गयी हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों वाली बुकलेट भी जारी की जाएगी। जिला व तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 31 मार्च को प्रातः 10 बजे से मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपुर के परिसर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन एवं कृषि विभाग की योजनाओं एवं अन्य योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों, जन सामान्य को उ.प्र. सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में सम्बोधित किया जायेगा। तदपश्चात  प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता करेंगी। इस स्थल पर सांसद जौनपुर मछलीशहर,  विधायकगणध्मा. विधान परिषद सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त 31 से 2 अप्रैल 2018 तक तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला उप निदेशक कृषि भवन परिसर में स्थित वर्कशाप, हाल में आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी स्टाल लगाया जायेगा। इस दौरान उपलब्धियों वाली बुकलेट व फोल्डर का भी वितरण किया जाएगा। इसी दौरान जिले में हुए विकास कार्यों व योजनाओं को भी संकलित कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर 19 मार्च से 14 अप्रैल के मध्य तीन दिन व प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर दो दिन लोक कल्याण मेले आयोजित किए जाएंगे तथा प्रत्येक विकास खण्ड के मुख्यालय पर 14 से 30 अप्रैल के अवधि में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार, सरकार की उपलब्धियों से संबंधित डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार की सामग्री लोगों को वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तहसीलों में 4 व 5 अप्रैल को लोक कल्याण मेला एवं सभी ब्लाकों पर 14 अप्रैल को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय योजना, धन क्रय, गन्ना क्रय, ऋण माफी आदि योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा।
                        

Related

news 2786275773519374734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item