जीत देख कुछ यूं मिले सपा-बसपा के यह दो दिग्गज

लखनऊ। यूपी की सियासत में बहुत दिनों बाद ऐसा दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब दो धुर विरोधी दलों के नेताओं ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया। सपा के विपक्षी नेता राम गोविंद चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की और एक दूसरे का हाथ जोड़कर स्वागत किया। इस नजारे को उपचुनाव के नतीजों का असर कहा जा सकता है। बसपा सुप्रीमो मायावती नेता लालजी वर्मा को पुत्र के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने उनके घर पहुंची। मौके पर सपा के नेता राम गोविंद चौधरी भी मौजूद थे। सांत्वना देने के बाद मायावती ने राम गोविंद चौधरी को अलग से बुलाया और उनका इंतजार किया। फोटो में साफ दिख रहा है किस तरह मायावती और राम गोविंद चौधरी ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।गोरखपुर और फूलपुर के लिए 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे। जिनकी वोटों की गिनती अभी जारी है। दोनों सीटों पर सपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद और फूलपुर में सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खाली हुई गोरखपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, कि इसका वारिस कौन बनेगा। इस बार करीब तीन दशक बाद गोरक्षनाथ पीठ का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है।

Related

news 1875996113536631053

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item