माधोपट्टी गांव की नर्सरी से निकली एक और प्रतिभा
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_124.html
जौनपुर।
जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के माधोपट्टी गांव आईएफएस, आईएएस, आईपीसी, पीसीएस
अधिकारियों की नर्सरी है। इसी नर्सरी ने एक और प्रतिभा को जन्म दे दिया
जिन्होंने इस गांव की मिट्टी की सुगंध को पहचान दिलाने का कार्य किया है।
उक्त होनहार आदित्य सिंह का पुत्र ऋषि सिंह है जो बिहार में अपर जिला जज का
पद प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया है। उनके चयन से गांव ही नहीं,
बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी है। बता दें कि
श्री सिंह के परिवार में दूधनाथ सिंह भारतीय कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर
थे तथा इनके भाई विपुल सिंह डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर लखनऊ में
कार्यरत हैं। ऋषि की इस सफलता पर शिक्षाविद् सजल सिंह, प्रदीप सिंह, सिण्टू
सिंह, अवध नारायण सिंह, मनोज सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।