गैस सिलेण्डर की होमडिलेवरी में मनमानी वसूली

जौनपुर। जिले में गैस एन्जियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग इस पर कार्यवाही करने से परहेज कर रहा है।  लोगों का कहना है कि चाहे अधिकारियों को फ्री में गैस सिलेण्डर मिलने की बात हो या फिर विभाग की धनवसूली इसी वजह से इनके खिलाफ कार्यवाही करने से बचा जाता है। नियमानुसार उपभोक्तओं को निर्धारित कीमत पर होम डिलेवरी की जानी चाहिए लेकिन पूरे जिले में 20 से 30 रूपये अधिक कीमत लेकर लोगों को गैस का सिलेण्डर घर पहुंचाया जाता है। महीने में एक या दो बार गैस की कीमत कम होती है लेकिन मनमानी कीमत पर गैस का वितरण करने का खेल कई वर्षो से किया जाता है। उपभोक्ताओं ने बताया है कि कई एजेन्सियों से गैस  सिलेण्डरों की होम डिलेवरी करने के बाद पर्ची नहीं दी जाती जिससे उपभोक्तओं को पता नहीं लग पाता कि कितने की गैस है और कितना अधिक वसूला जा रहा है। इन ऐजन्सियों में विमल गैस सर्विस सुक्खीपुर जौनपुर का नाम अग्रणी है। दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि जब उक्त एजेन्सी के डिलेवरी मैन से पर्ची मांगी जाती है तो वे कहते हैं कि एजेन्सी से मना किया गया है। नियमों को दर किनार कर निर्धारित दर पर गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी न कर मनमानी वसूली करने वाले गैस एजेन्सियों पर आज तक शिकन्जा न कसा जाने से उपभोक्तओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने बताया कि इस बारे में शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की जायेगी।

Related

news 5761248221913406760

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item