गोमतेश्वर महोदव का हुआ भव्य वार्षिक श्रृंगार
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_171.html
जौनपुर।
नगर के शाही पुल गोपी घाट पर स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर का भव्य
वार्षिक श्रृंगार महोत्सव व माता पार्वती, नंदी महाराज का स्थापना दिवस
उत्सव मनाया गया। मंगलवार को सुबह से ही गोमतेश्वर महादेव का श्रृंगार
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्वान पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ
भगवान का श्रृंगार हुआ। बाबा को फूल, माला, मिष्ठान, भांग, धतूर आदि
चढ़ाया गया। साथ ही महामृत्युंजय जाप भी कराया गया। इसके बाद बाबा की भव्य
आरती हुई। हर—हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया। बाबा के
दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महादेव के श्रृंगार के बाद
शाम 5 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों भक्त भंडारे
में उपस्थित होकर बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किए। कार्यक्रम आयोजक पन्ना लाल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिवा कुमार
वर्मा ने आए हुए भक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर पुजारी छोटे लाल, बाल
किशन वर्मा, विनोद कुमार, ज्योति वर्मा, पारो देवी, उमेश चन्द्र, सूरज
निषाद, डाक्टर कमलेश, बल्लम निषाद, डाक्टर रमेश, पवन सेठ, हिमांशु, युवराज,
पशुपति, गुड्डू, राधेश्याम, संतोष गुप्ता आदि लोगों का सराहनीय योगदान
रहा।