एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु करे आवेदन

 जौनपुर।  जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर द्वारा वर्ष 1991 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों को लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए शामिल विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग एकाउन्टेन्सी, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि तथा कम्प्यूटर शिक्षा प्रमुख है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उक्त वर्ग के अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाना है। अर्ह अभ्यर्थियों की आयु 1 अप्रैल 2018 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  अप्रैल 2018 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु उक्त वर्ग क अर्ह अभ्यर्थियों से विलम्बतम 26 मार्च 2018 तक पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 27 मार्च 2018 को तथा पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों एवं विकलांग का साक्षात्कार 28 मार्च 2018 को प्रातः 10 बजे से शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में होगा।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता जाति से संबंधित मूल प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लायें। प्रशिक्षण सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। 

Related

news 5152200252180686643

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item