सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

जौनपुर। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन(AIMIM) की मासिक बैठक जिलाकार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए  आगे की रणनीति तय की गई और बैठक में शहर की सड़कों की खस्ताहाली की भी चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग की सड़कें लगभग एक वर्ष से खोद कर छोड़ दी गई है।जिससे राहगीरों व दुकानदारो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जाम की समस्या निरंतर बनी रहती है।उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने 6 माह में दो बार जिला प्रशासन को सड़क की खस्ताहाली से अवगत कराया परन्तु जिला प्रशासन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं करवा रहा है।आगे उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव शफीउद्दीन,सचिव शमीम अंसारी डॉक्टर अब्दुल रशीद,कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,अशहर युसुफ़ज़ई,महताब,तारिक,साजिद,कमिल,बेलाल खां, आमिस, शेराज,शाहिद उपस्थित रहें।

Related

news 5465573723055125392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item