पीयू के शिक्षक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए हुए रवाना

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधीर उपाध्याय धनबाद झारखंड में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने  बुधवार को रवाना हो गए। 29 मार्च से 31 मार्च तक  खाद्य सुरक्षा के लिए स्थाई कृषि विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन  वेडलाक ग्रीन रिसॉर्ट धनबाद में आयोजित हो रहा है । इस सम्मेलन में डॉ मनोज मिश्र खेती- किसानी के दौरान सर्पदंश की घटनाओं में अंधविश्वास एवं असावधानी के चलते होने वाली मौतों पर जागरूकता हेतु अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। डॉ मिश्र   सर्पदंश से  पीड़ित लोगों में भ्रांतियों के निराकरण के लिए विगत कई वर्षों से सक्रिय  हैं। आम लोगों में इस वैज्ञानिक जागरूकता के लिए हाल ही में देश की प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका साइंस रिपोर्टर में उनके इस प्रयास की सराहना की गई है। डॉ मिश्र सम्मेलन के दौरान संचार पर आयोजित एक विशेष पूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता भी करेंगे। डॉ सुधीर उपाध्याय का शोध पर्यावरण की अनुकूलता को बनाए रखने के साथ ही बैक्टीरिया के उपयोग से बंजर भूमि में भी गेहूं एवं अन्य फसलों  की अच्छी पैदावार को बढ़ावा देने को लेकर है ।यह शोध बंजर भूमि पर खेती की संभावनाओं को लेकर किए जाने वाले उपायों को स्थापित करता है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में  देश एवं विदेश के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद भाग ले रहे हैं।

Related

news 3195609360910518469

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item