नगर विकास राज्यमंत्री के जिले में भी मिली बीजेपी को करारी हार
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_406.html
जौनपुर। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा चुनाव के बाद अब नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव के जिले में भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आज हुए जिला योजना समिति के सदस्यो के चुनाव में दोनो सदस्य सपा के सभासद भारी वोटो के अंतर से चुनाव जीत गये है। जीत मिलते ही सपा नेताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधर भाजपा खेमे में मातम जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है।
जौनपुर जिला योेजना समिति के दो सदस्यो के लिए आज सूबह दस बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएम के दफ्तर में मतदान हुआ। इस चुनाव में कुछ 168 सभासदो में से 165 सभासदो ने मतदान किया। तीन बजे तक मतदान हुआ। चुनाव को देखते हुए भाजपा के बड़े से लेकर छोटे नेता कार्यकर्ता एसपी आफिस के समाने बनाया बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रामसूरत मौर्या के पण्डाल में डेरा जमाये रहे। उधर पत्रकार भवन के पास सपा समर्थित विन्दू यादव पण्डाल में सपा नेताओ की मौजूदगी रही। शाहगंज से नगर पालिका परिषद के सभासद मनीष जायसवाल सपा और रेखा देवी बीजेपी की तरफ चुनाव मौदान में थी। मतदान के बाद मतगना में सपा के मनीष को 98 मत मिला जबकि बीजेपी के रेखा को 64 वोट मिला। तीन वोट निरस्त पाया गया। जौनपुर नगर पालिका परिषद के बीजेपी के सभासद रामसूरत मौर्या को 68 मत मिला जबकि सपा सभासद विन्दू यादव को 94 वोट मिला । तीन निरस्त हुआ। परिणाम घोषित ही सपाईयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाईयां देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
जौनपुर जिला योेजना समिति के दो सदस्यो के लिए आज सूबह दस बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएम के दफ्तर में मतदान हुआ। इस चुनाव में कुछ 168 सभासदो में से 165 सभासदो ने मतदान किया। तीन बजे तक मतदान हुआ। चुनाव को देखते हुए भाजपा के बड़े से लेकर छोटे नेता कार्यकर्ता एसपी आफिस के समाने बनाया बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रामसूरत मौर्या के पण्डाल में डेरा जमाये रहे। उधर पत्रकार भवन के पास सपा समर्थित विन्दू यादव पण्डाल में सपा नेताओ की मौजूदगी रही। शाहगंज से नगर पालिका परिषद के सभासद मनीष जायसवाल सपा और रेखा देवी बीजेपी की तरफ चुनाव मौदान में थी। मतदान के बाद मतगना में सपा के मनीष को 98 मत मिला जबकि बीजेपी के रेखा को 64 वोट मिला। तीन वोट निरस्त पाया गया। जौनपुर नगर पालिका परिषद के बीजेपी के सभासद रामसूरत मौर्या को 68 मत मिला जबकि सपा सभासद विन्दू यादव को 94 वोट मिला । तीन निरस्त हुआ। परिणाम घोषित ही सपाईयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाईयां देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।