गेंहू की फसल जलकर खाक

जौनपुर।  चंदवक थाना अंतर्गत तरांव गांव में 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई घटना के कारण का पता नहीं चल पाया लोगों का कहना है की प्राकृतिक आपदा से ही आग लगी है । आग लगने के बाद हाहाकार मचने पर आनन फानन ग्रामीणों ने लाठी डंडे के प्रयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन  तब तक लगभग 9 बीघा पकी गेहूं की फसल पूर्ण रूप से जल कर खाक हो चुकी थी । किसानों ने अपनी सारी पूजी लगाकर खून पसीने से पैदा की हुई इस फसल को तैयार किया था प्रकृति की विडंबना के कारण मानो किसानों के ऊपर दुख का पहाड़ ही टूट पड़ा । उधर उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे  ग्राम प्रधान दिलीप जायसवाल द्वारा सूचना पाते ही लेखपाल मानसिंह चौहान को मौके पर  भेज दिया ।  लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर विवेचना कर रिपोर्ट शासनादेश को  भेजने का आश्वासन किसानों को  दिया। जिससे किसानों में कुछ नई उम्मीद की किरण दिखाई दी । गेहूं की फसल का नुकसान मुख्य रूप से प्रोफेसर मोहन सिंह, मित्रसेन सिंह, संजय सिंह, लाल बहादुर, उदय लाल सिंह ,फूलचंद रजिया ,ज्युत राजभर आदि लोगों का हुआ है ।

Related

featured 387137027446825966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item