तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करेंगी रीता बहुगुणा
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_722.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मंत्री
महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र. प्रो.
रीता बहुगुणा जोशी 31 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन
जौनपुर पहुचेंगी तथा 11.15 बजे उपरोक्त से प्रस्थानकर 11.40 बजे मां
दुर्गा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सिद्दीकपुर पहुचेंगी एवं मंत्री जी
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात मंत्री 1 बजे अपरान्ह कलेक्टेªट परिसर सभागार में प्रेस वार्ता करेंगी। 2.15
बजे कृषि भवन परिसर जौनपुर में आयेाजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का
शुभारंभ करेंगी तथा 2.45 बजे इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगी।