शपथ ग्रहण कराने हेतु अधिकारी नामित
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_885.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि
प्रदेश के समस्त जनपद में क्षेत्र पंचायतों के आकस्मिक रुप से रिक्त प्रमुख
के स्थानों/पदों पर उपनिर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ.प्र. लखनऊ
द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 26 फरवरी 2018 के क्रम में 9 मार्च 2018 को
जनपद के प्रमुख क्षेत्र पंचायत खुटहन, सिकरारा एवं बक्शा में अविश्वास
प्रस्ताव पारित होने के फलस्वरुप रिक्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत का निर्वाचन
सम्पन्न हो चुका है। उपनिर्वाचन 2018 में निर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत
का शपथ ग्रहण कराने हेतु विकास खण्डवार अधिकारी नामित किया जाता है जो
विकास खण्ड मुख्यालय पर 2 अप्रैल 2018 को 11 बजे उपचुनाव 2018 में निर्वाचन
प्रमुख क्षेत्र पंचायत को निर्धारित प्रारुप पर शपथ ग्रहण कराकर उनके
हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे। विकास खण्ड खुटहन में उपजिलाधिकारी शाहगंज,
सिकरारा में उपजिलाधिकारी सदर एवं बक्शा में उपजिलाधिकारी बदलापुर को नामित
किया गया है।